गोरखपुर के गोला तहसील के बडहलगंज क्षेत्र में सरयू नदी ने अपना रास्ता बदल दिया है। पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली नदी अब उत्तर दिशा में मुड़कर बगहा गांव के बजाय ज्ञानकोल गांव की ओर बह रही है। ऐसे में अब नदी का पानी आबादी से केवल 20 मीटर की दूरी पर है। ज्ञानकोल में 14 घरों के 38 परिवार नदी के कटान से प्रभावित हैं। 10 दिन पहले तक नदी बगहा गांव को काट रही थी।