ज्योतिर्मठ विकासखंड के नीति घाटी के तमक नाले में अतिवृष्टि से आई बाढ के चलते नौंग तमक गांव को भारी नुकसान पहुंचा है। गुरुवार तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि तीन आवासीय घरों के साथ कृषि भूमि भी बही है। गदेरे का रुख मुडने से गांव को खतरा पैदा हो गया है।बीती रात्रि को भारी वर्षा के चलते तमक नाले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई।