जांजगीर-चांपा के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से बाइक से तीन लोग गिर गए है. हादसे में महिला को चोट आई है और उसे आनन फानन से अस्पताल ले जाता गया है. वहीं 2 लोग को मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग के द्वारा वाहन में ट्रांसफार्मर को ले जाया जा रहा था. जिसमें से तेल रोड पर गिर रहा था. तेल में बाइक की पहिया।