बनमा ईटहरी अंचल क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत मनिया गांव में तिलावे नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत होने से परिजनों में मातम की स्थिति बनी है। गुरुवार के दोपहर 1 बजे के लगभग किशोरी की मौत हुई है। बताते चले कि मनिया गांव के वार्ड 4 निवासी बेचन यादव की 15 वर्षीय पुत्री गुरुवार की दोपहर अपनी मां के साथ घास लाने बहियार गई थी।