CHB आवासन मंडल ऑफिस के सामने श्रीराम पार्क में बाबोसा के मंदिर के ताले तोड़कर चोर दान पात्र से रूपये चुरा लिए। मंदिर के पुजारी ने आज शनिवार सुबह 8बजे बताया कि शुक्रवार शाम को मंदिर में आरती के बाद मंदिर का ताला लगा कर चले गए आज शनिवार सुबह 6 बजे मंदिर आए तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है साथ में पास में जाली लगी हुई है वह भी टूटी थी।