ग्राम पंचायत रातडिया में चल रहे राघव क्रिकेट प्रतियोगिता मुख्य अतिथियों के सानिध्य संपन्न हुई। प्रतियोगिता के संयोजक कमलेश मालव एटीएन ने शनिवार शाम 7 बजे बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फतेहपुर बारां टीम ने फाइनल जीता। जिनको इनामी तौर पर 31000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गजेंद्र सुमन मिर्जापुर....