अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर में रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को करीब सात बजे कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।