जिले के सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार शाम 5 बजे नई दिल्ली में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद जोशी ने राजस्थान के मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और इस उद्योग से जुड़े लाखों परिवारों की समस्याओं से अवगत करवाया, साथ ही मार्बल एवं ग्रेनाईट स्टोन पर जीएसटी को 5 प्रतिशत किए जाने का आग्रह किया।