*उतरौला में परंपरा और आस्था का संगम, सहभोज ने बढ़ाई सामाजिक एकजुटता* उतरौला (बलरामपुर)। रविवार देर साम को श्री दुःख हरण नाथ मंदिर उतरौला का प्रांगण भक्ति, आस्था और समरसता से सराबोर हो उठा। महंत मयंक गिरी महाराज के सानिध्य तथा श्री दुःख हरण नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर व आसपास के क्षेत्रों से