जनपद पौड़ी में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए श्रीनगर और श्रीकोट क्षेत्र में प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से लोगों को नदियों और किनारों से दूर रहने की अपील की जा रही है। पौड़ी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पहाड़ों में कहीं भी अचानक भारी बारिश या बादल फटने जैसी घटनाओं से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।