कल्जीखाल ब्लॉक की मनियारस्यूं पट्टी में भालू द्वारा मवेशियों को अपना निशाना बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और एसडीओ वन विभाग से मुलाकात की। तथा मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को पत्र भेज पैठाणी क्षेत्र की तर्ज पर दहशत का पर्याय बन चुके भालू को मारने के आदेश जारी करने की मांग उठाई। बताया सभा बड़कोट, दिउसा, कठुड़ तथा असगढ़ में पशुओं को मारा गया है।