जन्दाहा के बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को पैग़म्बर साहब के जन्मदिन पर निकाला गया जुलूस। मुस्लिम भाई नें जश्न मनाया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया अनुपलाल सिंह, सुधीर कुमार, मुन्ना कुमार, संजय कुमार, को अंग वस्त्र से सम्मानित किया है। कमेटी में नौशाद आलम वार्ड सदस्य, मुमताज़ आलम, सौयद आलम, गुलाम मुस्तफा,मोहम्मद अफजल उपस्थित