नैनीताल में आज व्यापार मंड़ल के शिष्टमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर व्यापारियों ने आगामी त्योहारी सीजन में फुटपाथ /सड़क/ रेहड़ी /पटरी/सार्वजनिक मार्ग व इत्यादि जगहों में बाहर से आकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बैठने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।बुधवार करीब 3 बजे ज्ञापन दिया गया।