राजस्थान बीज निगम के प्रबंध निदेशक और जिले के प्रभारी सचिव हरिमोहन मीणा आज जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान और वर्षा जनित हादसों की समीक्षा की। साथ ही सरकार की ओर से आगामी दिनों में होने वाले सहकारिता व गांव और शहरोंअभियान को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए।