नाला प्रखंड क्षेत्र में करमा पर्व धूमधाम से मनाई गई । बुधवार अपराह्न 4 बजे तक नाला कालाझरिया,बारघरिया नतुनडीह, जुड़ीडंगाल, तिलाबनी आदि जगहों में भाई-बहन का पर्व करमा धूमधाम से मनाई गई। अजय नदी से कुमारी कन्याओं के द्वारा नया डाला में नदी में स्नान कर डलिया में बालू भरकर पारंपरिक ढंग से उसमें कुर्थी, जौ, मूंग ,चना ,धान की बुवाई कर जावा को उठाया गया ।