इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सवना गांव में नशे की ओवरडोज लेने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी अजय मुआर के पुत्र छोटू उर्फ माधव के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार युवक का शव गांव स्थित नहर के समीप से बरामद हुआ। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों का हुआ हाल बेहाल।