खबर CHC रुदौली की है, जहा तैनात अधिक्षक डॉ अपर्णा कोहली 15 दिनों की छुट्टी पर गई है, इसी बीच लगभग 4 दिन पहले स्वास्थ्य केंद्र से डिलेवरी के लिए आई 5 महिलाएं लौट गई, सिजेरियन कार्य भी बंद हो गया, जानकारी लेने पर CMO डॉ सुशील कुमार बानियान ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हे है, आशंका है कि स्वास्थ्य केंद्र के किसी कर्मचारी की मिली भगत से प्रसुता लौट गई है ।