तिलवारा थाना क्षेत्र अतर्गत क्रेशर बस्ती निवासी शांति बाई ठाकुर सुबह सुबह तीज व्रत के बाद चार बजे स्नान करने के बाद पूजन कर रही थी कि तभी उनकी डेढ़ साल की नातिन के रोने की आवाज़ आई वे तत्काल नातिन के पास पहुंची तो बच्ची को बाहर निकाला जिसके बाद सूचन पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रेस्क्यू किया और सर्प को पकड़ा