चरखी दादरी में शनिवार शाम दो गुटों में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। हमले में एक गुट के युवक की कार में दूसरे गुट के युवकों ने अपनी कार से टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले युवकों की स्विफ्ट भी पलट गई। इस दौरान शिफ्ट में सवार एक युवक को पकड़ लिया और अन्य हमलावर वहां फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।