सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल खटाई में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे खेल मैदान में आकाशीय बिजली गिरी। इससे कक्षा 11वीं के छात्र की मौत हो गई। वहीं दो अन्य स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं।मृतक का नाम नमन गुप्ता (16) है। घायलों में कक्षा 9वीं की छात्रा अफरीदी (14) और राजेश साहू (14) शामिल हैं। घटना के समय बच्चे मैदान में खेल रहे थे।