राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को शाम करीब 5 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी।