दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने 11 अगस्त सोमवार को सुबह 8 बजे सभी मजदूरों से अपने साथ आधारकार्ड और समग्र आई डी लेकर आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों के आयुष्मान कार्ड उन्हीं स्थानों पर बनाए जाएंगे यहां स्वयं टीमें पहुंचेगी। इस योजना के अंतर्गत मजदूर शासन के द्वारा दी जाने वाली 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज का लाभ उठा सकेंगे।