जबलपुर की बरगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मजिठा के किसान इन दिनों खासे परेशान हैं, और उनकी परेशानी का कारण है मूंग और उड़द की खरीदी, जिसमें किसानों से मूंग और उड़द तो ले लिया गया लेकिन अब खरीदी केंद्र द्वारा किसानों की पेमेंट नहीं दी जा रही है वहीं अब पूरे मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है और अब समाजवादी पार्टी किसानों का साथ देने मैदान में उतर आई हैं