श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील अंतर्गत प्रसिद्द छिमछिमा हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 26 अगस्त को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा जहा मेले में मीलो दूर से श्रदालु 2 दिवस पूर्ब से ही पैदल छिमछिमा हनुमान मंदिर के लिए जाना शुरू कर दिया है। जहाँ रविवार शाम 5 बजे श्रदालुओ का जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा चाय-पानी सहित प्रसादी की व्यवस्था की है।