थरथरी थाना क्षेत्र के नथूबिगहा गांव में सोमवार की शाम 6 बजे पानी भरे गड्ढे में डूबने से 7 साल की बालक की मौत हो गई। मृतक नथू बिगहा गांव निवासी ओम प्रकाश के 7 वर्षय पुत्र अंकुश कुमार है। मृतक के परिवार ने बताया अंकुश कुमार पानी भरे गड्ढे में गिर गया उसके वाद इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्प्ताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जा