मनोहर थाना खाली पड़े सरकारी भवन को गिराने के करवाई शुरू की गई। इसके अंतर्गत रियासत कालीन भवन पुराने पंचायत समिति का जर्जर जेसीबी की मदद से गिराया जा रहा है। भवन गिराते समय विद्युत लाइन का तार टूटने से कई मोहल्ला की विद्युत सप्लाई बाधित हुई। ठेकेदार मनोज ने बताया कि प्रशासन द्वारा पुराना थाना वी पुरानी पंचायत समिति के जर्जर भवन गिरने का ठेका दिया है।