नगर पंचायत बड़हलगंज में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है। अम्बे टॉकीज से जाईपार तक स्लैब युक्त आरसीसी नाले का निर्माण होगा। गुरुवार को चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर और स्थानीय सभासद रवि साहनी ने भूमि पूजन किया। नगर के विस्तार को देखते हुए जाईपार क्षेत्र में यह नाला बनाया जा रहा है। यह कार्य सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत किया जाएगा।