गोपालपुर गांव में मुखिया मालती हांसदा ने रविवाद शाम 4 बजे आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। वहीं प्रभारी BWO सारठ शशांक शेखर ने बताया कि आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 72 आदिवासी बाहुल्य गांवों में केंद्र खोलेगी व केंद्र के माध्यम से आदिवासी गांवों में सड़क,बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा बहाल होगी।