आज दिनांक 13 अप्रेल 2025 की शाम 5 बजे खाचरौद मंडी के व्यापारी सौरभ बम के विरुद्ध अलग अलग क्षेत्र से आए अनाज व्यापारीयो ने खाचरौद पुलिस थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है ,पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस को बताया है की एस एस फर्म का अनाज व्यापारी सौरभ बम ने 5 दिन के करार पर गेहूं लिया और अन्य जगह बेच दिया जब रुपयों के लिये संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बन्द कर लिया।