ग्राम धायपुरा में मंगलवार की सुबह 6 बजे धायपुरा में आनंदी के कुए में एक नील गाय गिर गया।जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई।मोके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरी नील गाय को बड़ी मुश्किल के बाद सकुशल बाहर निकाला गया।