सुनेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित रुचि प्लांट के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर और आईसर वाहन के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कैलाश चंद्र मझनिया गांव के निवासी के रूप में हुई है। वह पानी का टैंकर घर लेकर आ रहे थे, तभी पीछे से आई आईसर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।