मैरवा स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर समाजसेवी राघवेंद्र खरवार ने रखी मांग मैरवा रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।