विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरावा मजरे लालाकापुरवा गांव में ग्रामीणों ने एक श्रमदान और चंदा लाकर सहयोग करने की मिसाल पेश की है। करीब 100 मीटर की खड़ंजा जो पूरी तरह से जर्जर और बारिश के पानी में बह गया था और खड़ंजे के अगल-बगल कटान हो चुकी थी। जिससे आए दिन बारिश के दिनों में रास्ता खत्म हो गया था।