जिले के इटवा तहसील में एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर 20,000 रिश्वत लेते हुए कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।इटवा तहसील के पकड़ी शुक्ल निवासी धनराज प्रजापति की शिकायत पर हुई ये कार्रवाई।कानूनगो ने 50 हज़ार की धनजराज प्रजापति से मांग की थी।बाकी की रकम वह पहले ले चुका था आज बाकी के रकम लेते हुए कानूनगो रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ