आंखिरकार चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग आज दसवें दिन छोटी वाहनों की आवागमन के लिए सुचारू हो गया है राष्ट्रीय राजमार्ग के सुचारू होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली है तो जिला प्रशासन भी कुछ हद तक राहत जरूर महसूस करेगा 29 अगस्त से बंद चल रहा है चंपावत अनूपपुर राशि राजमार्ग के दसवें दिन छोटी वाहनों के लिए खोल दिया गया है।