सिंगरौली जिले की जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की शाखा बैढ़न ने 15 लोन डिफॉल्टरों की लिस्ट पब्लिक की है। इनपर कुल 4 करोड़ 18 लाख 83 हजार 589 रुपए का लोन बकाया है।बैंक ने इन सभी डिफॉल्टरों को 31 जुलाई तक लोन जमा करने के नोटिस जारी किए हैं। समय पर लोन जमा नहीं होने पर न्यायालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं मकान और भूमि की नीलामी करेंगी।