झालरापाटन पिपलोद गांव के लोगों ने शनिवार दोपहर 12:00 जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुनर्वास व मुआवजे की मांग की है। जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि कालीसिंध बांध (भंवरासा डैम) के कारण पिपलोद गांव के निवासी परेशान हैं। बांध के पानी के भराव से गांव के करीब 180 मकानों की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। अब तक 10 मकान पूरी तरह से गिर चुके हैं।