सहायक खजाँची थाना के द्वारा वाहन जांच के दौरान एक अभियुक्त को 5.44 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए किया गया गिरफ्तार। एक मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल भी बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त धीरज कुमार, पिता मोहन दास, सा0 कला भवन रोड, बैंक कॉलोनी, थाना के0हाट जिला पूर्णिया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।उक्त आशय की जानकारी रविवार को दोपहर करीब 2 बजे प्राप्त हुई।