थाना भुना पुलिस ने मंदिर का दानपात्र चोरी करने वाले चार अन्य सहआरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना भुना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सनियाना निवासी रमेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रविदास मंदिर का दानपात्र चोरी हो गया है।