पानीपत जिले के के गांव नौल्था से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की खेप रवाना हुई है। इसराना साहिब गुरुद्वारा के संत राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। गांव के युवाओं ने घर-घर जाकर राहत सामग्री एकत्र की। तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं, चावल और अन्य खाद्य सामग्री भरी गई है।