सुमेरपुर के नीलकंठ महादेव मंदिर पहादी के पास जवाई नदी के अंदर 5 फीट बड़ा मगरमच्छ चट्टान पर बैठा दिखाने के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे मंदिर के पुजारी अशोक व्यास व समाजसेवी धीरज सांखला ने आमजन से की जवाई नदी से दूर रहने की अपील,कहा जवाई बांध से जवाई नदी में छोड़े गए पानी के साथ आए कई मगरमच्छ,कभी भी कहीं भी किसी के साथ हो सकती है घटना।