शासन के निर्देशानुसार आगामी 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए निर्धारित स्थानों पर किसान पंजीयन किया जाएगा। कृषक पंजीयन के दौरान निर्धारित केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा बुधवार को कलेक्टर कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई।