जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के बौहरेवाली देवी मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित होने वाले पंजाबी दरबार कार्यक्रम को लेकर संयोजक अंकित गॉड ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की, प्रेसवार्ता के दौरान संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया के 14 सितंबर को मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल में पंजाबी दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।