कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाखरा में बीते शनिवार की शाम एक गंभीर घटना में 40 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाखरा निवासी फ़रस राम पोयाम पिता लोकनाथ पोयाम शनिवार की शाम गरी से मछली पकड़ने के नाम से गांव के ही एक व्यक्ति के खेत की ओर निकला था। वहीं कुछ घंटे बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे खेत के पास स्थित एक गड्ढे में डूबे हुए देखा..