टाटीझरिया। क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने मंडपा और धरमपुर में किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। करीब 25 हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में घुसकर टमाटर, खीरा और धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। किसानों ने हाल ही में अच्छी बारिश के बाद फसलें उगाईं थी, जो अब हरी-भरी लहलहा रही थी।