मध्यप्रदेश के बड़वाह मे स्थानीय दिगम्बर जैन समाज द्वारा विगत दस दिवसीय पर्युषण पर्व का समापन मंगलवार को श्री नेमीनाथ दि जैन मंदिर से श्री जी की विशाल शोभायात्रा के साथ किया गया।जैन मंदिर से निकली रथ यात्रा सराफा बाजार गोल बिल्डिंग एमजी रोड होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।रथ यात्रा में श्रद्धालु भक्ति भाव से भजन नृत्य करते हुए चल रहे थे।