चरखारी कस्बे के धनुषधारी मोहल्ले में गुरुवार समय करीब 4 बजे लोहे के पोल में अचानक करंट उतरने से एक गर्भवती गाय की दर्दनाक मौत हो गई। इससे पहले भी नवादा मोहल्ले में करंटयुक्त पोल से एक गाय की जान जा चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से नगरवासियों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी है।