लगातार हो रही बारिश के बाद अश्वनी खड्ड का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। अश्वनी खड्ड में गादयुक्त पानी बह रहा है। यही हाल गिरि खड्ड में भी है। गिरि पेयजल योजना में भी मटमैला पानी बह रहा है। इससे फिर शहर में पेयजल किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं।