शुक्रवार दोपहर 12 बजे डुंगासरा गांव निवासी एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। डुंगासरा निवासी 17 वर्षीय अनिकेश रायपुर गांव के पास स्थित तालाब पर गया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन तलाशते हुए तालाब पर पहुंचे। जहां अनिकेश का शव तालाब के पानी में उतराता मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।