ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के भान तालाब गाँव में मामूली सी बात पर दबंगों ने महिला को पीटकर लहूलुहान कर दिया।तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।गाँव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी निशा का कहना है कि, रविवार की दोपहर दरवाजे पर बैठी थी, आरोप है कि मामूली बात पर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से उस पर हमला कर दिया।परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।